scorecardresearch
 

हरियाणाः घरेलू नौकरानी ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

हरियाणा के गुडगांव में एक परिवार को घरेलू नौकरानी का पुलिस वेरिफिकेशन न कराना उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब नौकरानी घर में रखे लाखों रुपये के गहने लेकर चंपत हो गई. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी नौकरानी की तलाश कर रही है
पुलिस आरोपी नौकरानी की तलाश कर रही है

Advertisement

हरियाणा के गुडगांव में एक परिवार को घरेलू नौकरानी का पुलिस वेरिफिकेशन न कराना उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब नौकरानी घर में रखे लाखों रुपये के गहने लेकर चंपत हो गई. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मामला सायबर सिटी के ज्योति पार्क का है. वहां रहने वाली अनुपमा ने बीती 27 नवम्बर को अपनी अलमारी में तकरीबन 6 लाख रुपये की कीमत के गहने रखे थे. 3 दिसम्बर को जब दोबारा उन्होंने अलमारी में देखा कि तो वहां गहने नहीं थे. गहने गायब देखकर उनके होश उड़ गए.

पीड़िता ने फौरन इस मामले की शिकायत पुलिस को की. शिकायत में पीड़िता ने गहने चोरी करने का आरोप 50 वर्षीय नौकरानी पर लगाया. जिसे उन्होंने एक माह पहले ही घर की साफ़ सफाई के लिए रखा था. उन्होंने बताया कि वे इस मेड का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना भूल गए थे. जिसका खामियाजा उन्हें लाखों रुपये के नुकसान से भुगतना पड़ा.

Advertisement

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच अधिकारी बिजेंद्र कुमार की मानें तो जल्द ही आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement