scorecardresearch
 

बिहारः अपहरण के बाद जबरन कराई नाबालिग युवक की शादी

बिहार के समस्तीपुर जिले में शादी के लिए एक नाबालिग लड़के को ट्रेन से अगवा कर लिया गया. बाद में दरभंगा ले जाकर उसकी शादी करा दी गई. पुलिस ने लड़की के घर पर छापा मारकर लड़के को बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने लड़की के घर से युवक को बरामद कर लिया है
पुलिस ने लड़की के घर से युवक को बरामद कर लिया है

Advertisement

बिहार के समस्तीपुर जिले में शादी के लिए एक नाबालिग लड़के को ट्रेन से अगवा कर लिया गया. बाद में दरभंगा ले जाकर उसकी शादी करा दी गई. पुलिस ने लड़की के घर पर छापा मारकर लड़के को बरामद कर लिया है.

चौंकाने वाला यह मामला समस्तीपुर का है. दरभंगा जिले के कुशेश्वर थाने के सिमराहा का रहने वाला मिथिलेश समस्तीपुर कॉलेज में बीएससी पार्ट वन का छात्र है. सोमवार की सुबह वह सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से समस्तीपुर आ रहा था. तभी भगवानपुर देसूआ स्टेशन से तीन-चार लोग ट्रेन में दाखिल हुए और मिथिलेश को उतार कर जबरन अपने साथ ले गए.

जब शाम हो जाने पर भी मिथिलेश की कोई सूचना नहीं मिली तो घर वालों ने पुलिस में शिकायत की. उन्होंने अपहरण का शक जताते हुए जीआरपी थाने में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस छानबीन में लग गई. पता चला की मिथिलेश को अगवा करके दरभंगा जिले के बाघमारा गांव में ले जाया गया है. जहां ममता नामक एक लड़की से उसकी शादी कराई गई है.

Advertisement

पुलिस को पता चला है कि दान-दहेज के विवाद में लड़के का अपहरण कर जबरन शादी कराई गई है. दो दिनों से मिथिलेश और ममता पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. इसी सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विनोद राम ने गांव में टीम के साथ छापेमारी की. और वहां से मिथिलेश को बरामद कर लिया. मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने जबरन उसकी शादी कराई है.

जीआरपी के थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि तीन दिन पहले मिथिलेश का भाई विपिन कुमार पुलिस के पास आया था. उसी ने बताया कि उसके भाई को अपहरण कर लिया गया है. पुलिस जांच से पता चला कि मामला सही है. लड़के को अगवा करके दरभंगा ले जाया गया है. उसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे बरामद कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement