scorecardresearch
 

रेकी करते पकड़ा गया संदिग्ध मानसिक तौर पर निकला विक्षिप्त, पुलिस ने छोड़ा

बटाला में टिबरी आर्मी स्टेशन के पास तस्वीर लेते हुए पकड़े गए संदिग्ध 25 वर्षीय हरप्रीत सिंह को पुलिस ने छोड़ दिया है. उसे मानसिक तौर पर विक्षिप्त पाया गया. आरोप था कि वह झाड़ियों में छिपकर BSF की चौकियों की रेकी कर रहा था.

Advertisement
X
पकड़ा गया संदिग्ध
पकड़ा गया संदिग्ध

गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक इलाके के सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ चौकी के नजदीक सेना की पैंट पहने एक संदिग्ध व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. आरोप था कि वह झाड़ियों में छिपकर BSF की चौकियों की रेकी कर रहा था. हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद हरप्रीत सिंह नामक पकड़े गए व्यक्ति को मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताते हुए रिहा कर दिया.

Advertisement

आर्मी टैंकों की ले रहा था तस्वीर
डेरा बाबा नानक के थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ हनी सेना की वर्दी से मिलता-जुलता एक पतलून पहने हुआ था और जब बीएसएफ ने उसे दोपहर 3.15 पर पकड़ा, तब वह झाड़ियों में छुपा हुआ था. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया, जिससे वह आर्मी टैंक और सरकारी भवनों की तस्वीरें ले रहा था.

BSF ने पुलिस को सौंपा
सिंह ने बताया कि व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर मामले की जांच की गई. बटाला के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मलिक ने बताया कि गिरफ्तार किया गया संदिग्ध हरप्रीत सिंह ने सेना की पैंट पहन रखी थी. उसके मोबाइल फोन में आर्मी टैंक और इमारतों की तस्वीरें मिलीं.

संदिग्ध का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
प्रदीप मलिक ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध हरप्रीत का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. IPC की धारा 140 और 188 के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया क्योंकि सेना के प्रतिष्ठानों की तस्वीर लेना गैर कानूनी है. गुरदासपुर खासकर बटाला में काफी चौकसी बरती जा रही है क्योंकि स्थानीय लोगों ने पिछले कुछ दिनों में संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement