scorecardresearch
 

दिल्लीः नहर में मिली दो सहेलियों की लाश, समलैंगिक होने का शक

दिल्ली के बाहरी इलाके की मुनक नहर में दो सहेलियों की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से सनसनी फैल गई. मामला समलैंगिक संबंधों का बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली के बाहरी इलाके की मुनक नहर में दो सहेलियों की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से सनसनी फैल गई. मामला समलैंगिक संबंधों का बताया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक महिलाओं की पहचान 26 वर्षीय मोनी और 19 वर्षीय निधि के रूप में की गई है. ये दोनों रोहिणी इलाके की रहने वाली थीं. पुलिस ने बताया कि मोनी विवाहित थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. मृतका निधि बाइक चलाती थी, जो मौका-ए-वारदात के पास नहर के किनारे खड़ी पाई गई.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ किए जाने पर पता चला कि इन सहेलियों के आपस में संबंध होने का शक था. इस बात से दोनों महिलाओं के परिजन खुश नहीं थे.

स्थानीय लोगों का दावा है कि इन सहेलियों की मित्रता को लेकर इसलिए भी अफवाहें थीं क्योंकि निधि पुरष की तरह कपड़े पहनती थी और उन दोनों को मोटरसाइकिल पर साथ-साथ घूमते देखा जाता था.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की मौत 19 अप्रैल को नहर में डूबने से हुई, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हालांकि दुर्घटनावश डूबने से मौत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement