scorecardresearch
 

महिला ने बनाया नाबालिग से बलात्कार का वीडियो

उत्तराखंड में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किए जाने के दो मामले सामने आए हैं. जिनमें बलात्कार की इन घटनाओं का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.

Advertisement
X
दोनों घटनाओं में वीडियो बनाने का काम महिलाओं ने किया
दोनों घटनाओं में वीडियो बनाने का काम महिलाओं ने किया

देवभूमि उत्तराखंड में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किए जाने के दो अलग अलग मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में बलात्कार की इन घटनाओं का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. और वीडियो बनाने का कारनामा अंजाम दिया खुद दो महिलाओं ने.

Advertisement

शर्मसार कर देने वाले दोनों ही मामले ऊधम सिंह नगर के हैं. जहां एक नाबालिग लड़की अपने दीदी-जीजा के घर रहने आई थी. वहां एक महिला ने उस लड़की को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया और उसे एक कमरे में ले जाकर एक वहशी के हवाले कर दिया.

उस आदमी ने वहां मौजूद उस महिला के सामने ही लड़की के साथ बलात्कार किया. इस दौरान कमरे में मौजूद महिला इस पूरी घटना का वीडियो बनाती रही. वारदात के बाद महिला ने यह वीडियो कुछ लोगों को दिखाया. और उन्हें लड़की परोसने की कोशिश की.

जब मामला नहीं बना तो उस महिला दुराचार का वह वीडियो सोशल मीडिया और सोशल एप के जरिए वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पूरा मामला सबके सामने आ गया. लड़की के जीजा ने फौरन इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दूसरी वारदात रुद्रपुर की है. जहां रेशमबाड़ी में मेहमानदारी में आई एक 13 वर्षीय लड़की को वहीं के रहने वाले जान मोहम्मद नामक शख्स ने बहला फुसला कर अपने घर बुला लिया. और वहां बबली नाम की एक महिला की मदद से उसके साथ बलात्कार किया.

लड़की आरोपियों का राज न खोल दे इसलिए बबली नामक महिला ने पूरी वारदात को मोबाइल से रिकार्ड कर वीडियो क्लिप बना लिया. जिसके सहारे आरोपी कई दिन तक लड़की का यौन शोषण करता रहा. आरोपी ने उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी.

लड़की इस बात से तनाव में आ गई और बीमार हो गई. उसकी बड़ी बहन ने उसे इस हाल में देखकर जब उसकी परेशानी पूछी तो पीड़ित लड़की ने सारा माजरा बता दिया. लड़की की बात सुनकर उसकी बहन दंग रह गई.

लड़की की बहन और उसके परिवार वाले रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. सीओ बीएस चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया. और दबिश देकर आरोपी महिला बबली समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement