उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दहेज की खातिर एक पति ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी अपनी पत्नी के घरवालों से मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था.
यह दर्दनाक घटना एटा जिले के दलेलपुर गांव की है. जहां रहने वाले उदयपाल की शादी इसी साल अप्रैल में 21 वर्षीय नीलम के साथ पूरे विधि विधान से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उदयपाल अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताडित करने लगा था. वह ससुराल वालों से एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था.
इसी बात को लेकर उदयपाल ने मंगलवार को नीलम के साथ पहले खूब झगड़ा किया और बाद में उसकी बेरहमी के साथ जमकर पिटाई की. पुलिस के मुताबिक पिटाई की वजह से नीलम की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि नीलम के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसके पति उदयपाल सिंह ने मोटरसाइकिल की मांग को लेकर अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी उदयपाल और उसके परिवार के सदस्य फरार हैं. पुलिस ने इस संबंध में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.