चंडीगढ़ में अवैध शराब की बिक्री की विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. जहां कुछ दबंगों ने सरेआम युवक को चाकू मारकर और लाठी डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात चंडीगढ़ के सेक्टर 25 की है. जहां रहने वाला 18 वर्षीय युवक विकास कोई काम नहीं करता था और लड़कों के साथ घूमता रहता था. उसके घर के सामने कुछ लोग अवैध शराब बेचने का धंधा करते थे. विकास कई बार उनका विरोध करता था. इस बात को लेकर कई बार शराब बेचने वालों से उसका झगड़ा भी हो चुका था.
इसी विरोध के चलते विकास को शांति भंग करने के मामले में दो दिन के लिए बुड़ैल जेल में भी रहना पड़ा था. पिछले हफ्ते ही विकास बुड़ैल जेल से वापस आया था. बुधवार को वह सेक्टर 25 में ही अपने दोस्तों के साथ समोसे खा रहा था. तभी शराब बेचने वाले कुछ लोग वहां आए और उन्होंने एक्टिवा पर बैठे विकास पर शाम तकरीबन 6:30 बजे भरे बाजार में चाकू और लाठी डंडों हमला कर दिया.
हमले के बाद आरोपी विकास को मौके पर लहूलुहान छोड़कर फरार हो गए. आनन फानन में लोगों ने विकास को पीजीआई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चंडीगढ़ के थाना 39 के एसएचओ दिलशेर चंदेल ने बताया कि यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
हालांकि सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दो आरोपियों को पहचान लिया है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.