दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में वैशाली मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक संदिग्ध युवक को तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया. पूछताछ के लिए आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
वैशाली मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवानों ने सुबह एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ लिया. जब युवक की तलाशी ली गई तो, उसके पास से एक देसी तमंचा बरामद किया गया.
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने फौरन इस बात की सूचना इंदिरापुरम थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है. और गुरुग्राम की एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. लेकिन तमंचे के साथ वह क्या कर रहा था. इस बारे मे पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है.