उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद युवक की लाश को यहां फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बाराबंकी शहर के सफदरगंज थाना क्षेत्र का है. गुरुवार सुबह लोग जब घरों से निकले तो सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़े हुए देखा. स्थानीय लोगों ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने मौके पर जांच के दौरान पाया कि युवक के गले में एक अंगौछा कसा हुआ था. और उसके हाथ पांव भी अंगौछे से बांधे गए थे. लाश के हालात देखकर पुलिस ने आशंका जताई कि युवक की हत्या की गई है.
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त भी कर ली. मृतक की पहचान लखनऊ के बंथरा निवासी अनुज पाण्डेय के रूप में हुई. जिसकी उम्र करीब 32 साल थी. पुलिस को पता चला कि वह बुधवार की रात से घर से लापता था.
उसके परिजन भी उसे तभी से तलाश कर रहे थे. लेकिन उसका पता नहीं चल सका था. सुबह उसकी लाश सफदरगंज थाना इलाके की एक सड़क से बरामद की गई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.