scorecardresearch
 

थाने में चोर ने लगाई फांसी, दो पुलिसवाले सस्पेंड

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा थाने में चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए एक अधेड़ व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में थाना प्रभारी सहित दो को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X
फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या
फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा थाने में चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए एक अधेड़ व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में थाना प्रभारी सहित दो को निलंबित कर दिया गया है.

अनुविभागीय अधिकारी अजय संगर ने बताया कि सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के नंदरवाड़ा गांव में चोरी की एक घटना हुई थी. उसमें पुलिस ने नगदी भी बरामद की थी. एक संदिग्ध जय किशोर (50) को गुरुवार शाम पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह जय किशोर ने हवालात में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक अशुतोष प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी आरएस चौहान और हेड कांस्टेबल अरविंद मिश्रा को लाइन हाजिर करने के बाद निलंबित कर दिया.

Advertisement
Advertisement