यूपी में बदहाल कानून-व्यवस्था की एक बानगी राजधनी लखनऊ में देखने को मिली है. यहां बेखौफ चोरों ने प्रदेश सरकार के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे की शादी समारोह में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. कीमती गहनों से भरा बैग चुराकर फरार हो गए. पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस खाली हाथ है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 4 मार्च को प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद का भव्य शादी समारोह आयोजित हुआ था. उसके बाद 6 मार्च को गोमतीनगर में बीबीडी एकेडमी के लॉन में भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित कई हस्तियां पहुंची थीं.
इसी दौरान शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेवरात से भरा बैग लेकर चोर फरार हो गए. उस बैग में करीब 8 लाख रुपये के गहने रखे गए थे. सरकार के पूर्व मंत्री की पार्टी में चोरी की खबर लगते ही लखनऊ पुलिस के होश उड़ गए. मौके पर आलाधिकारी जांच करने पहुंचे गए. समारोह की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई. अब फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है.