scorecardresearch
 

सील बंद ट्रक से उड़ा दिए 47 लैपटॉप, GPS से शिकंजे में आए शातिर चोर

मुंबई के एक शातिर चोर ने दिल्ली के चोरों को ट्रेनिंग देकर एक साथ 38 लैपटॉप पर बड़े ही शातिराना तरीके से हाथ साफ कर डाला. लेकिन जिस ट्रक से लैपटॉप चोरी हुए उसमें लगे जीपीएस सिस्टम के बारे में चोरों को नहीं पता था. इसी वजह से चोरों का गैंग लैपटॉप के साथ दिल्ली के ओखला थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
ट्रक की सील तोड़कर उड़ाए 38 लैपटॉप
ट्रक की सील तोड़कर उड़ाए 38 लैपटॉप

Advertisement

मुंबई के एक शातिर चोर ने दिल्ली के चोरों को ट्रेनिंग देकर एक साथ 38 लैपटॉप पर बड़े ही शातिराना तरीके से हाथ साफ कर डाला. लेकिन जिस ट्रक से लैपटॉप चोरी हुए उसमें लगे जीपीएस सिस्टम के बारे में चोरों को नहीं पता था. इसी वजह से चोरों का गैंग लैपटॉप के साथ दिल्ली के ओखला थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के ओखला स्थित एक वेयरहाऊस कंपनी के कर्मचारियों से सांठ-गांठ करके चोरों ने एक सील लगे ट्रक से लैपटॉप चुराकर ढेर सारे पैसे कमाने का प्लान बनाया. ट्रक की सील तोड़कर उसमें रखे नए 38 लैपटॉप को चुरा लिए. इसके बाद लैपटॉप के डिब्बों में टायल्स के टुकड़े रखकर सील कर दिया. किसी को चोरी की वारदात पता न चल सके इसलिए ट्रक को भी सफाई से सील कर दिया. लेकिन ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था.

Advertisement

इसके चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ कर मामले की सारी परतें खोल कर चोरी किए हुए सारे लैपटॉप तो रिकवर किए. चोरी की वारदात के कई दिन तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई, लेकिन जब पुलिस ने एक चोर को पकड़ा तो एक के बाद एक चोर पुलिस के हत्थे चढ गए. नोटबंदी के चलते चोर अभी तक कोई भी लैपटॉप बेच नहीं पाए थे. इसके चलते चोरी हुए सभी 38 लैपटॉप के साथ अन्य 8 लैपटॉप भी बरामद हो गए है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आए शातिर चोरों के नाम ज्येश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सुबोध राय, मिथुन कुमार और सरोज कुमार है. इनमें ज्येश मुंबई का शातिर चोर है, जो किसी भी वारदात को अंजाम देने में माहिर है. ज्येश को ही सबसे पहले पकड़ा गया. उससे पूछताछ के बाद ही चोरी के इस वारदात का खुलासा हो सका. उसने बताया कि लैपटॉप चोरी करके उसके डिब्बों में टायल्स रख दिए थे. इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement