ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली एरिया में एक कार सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर शराब के ठेको से कैश लेकर जा रहे व्यापारियों से 12 लाख रुपये लूटे और विरोध करने पर एक को मौत के घाट भी उतार दिया. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन तीन दिनों में बदमाशों ने आधा दर्जन लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, लगातार हो रही लूट की वारदातों ने ग्रेटर नोएडा में लोगों के होश उड़ा दिए हैं. रोज की तरह शराब के ठेको से कैश लेकर पॉन्टी चड्डा ग्रुप का एक कर्मचारी गुरुवार रात जब ग्रेटर नोएडा के कुड़ी खेड़ा मोड़ के पास पहुंचा, तो कार सवार चार से पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. शराब व्यापारी पुरुषोतम और गनर दीन दयाल ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी.
गोली पुरुषोतम के ड्राइवर राजू को जा लगी जिससे वह घायल हो गया. बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में रखे लगभग 12 लाख रुपये लूटकर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. हैरान करने वाली बात ये है कि बदमाशों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया वहां से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर है. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा.
डाक्टरों ने राजू को मृतक घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस के आलाअधिकारी कई टीमें बनाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं. पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुए एक व्यापारी से लूट के बाद हत्या की वारदात ने पुलिस को सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या सख्त कदम उठाती है या फिर बदमाश आजाद घूमते हैं.