scorecardresearch
 

ये थीं सलमान के बरी होने की पांच वजहें

बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन केस में 13 साल बाद आखिरकार फैसला सुना ही दिया. गुरुवार को अदालत ने करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया. सलमान खान को बरी किए जाने की पांच वजहें थीं.

Advertisement
X
सलमान फैसले के वक्त भावुक हो गए थे
सलमान फैसले के वक्त भावुक हो गए थे

बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन केस में 13 साल बाद आखिरकार फैसला सुना ही दिया. गुरुवार को अदालत ने करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया. सलमान खान को बरी किए जाने की पांच वजहें रहीं.

01. कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ पेश किए गए सबूतों को पर्याप्त नहीं माना. अदालत ने कहा कि इन सबूतों के आधार पर सलमान खान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता.

02. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए हादसे के वक्त फुटपाथ पर सो रहे नूरुल्ला की मौत सड़क हादसे में हुई थी न कि क्रेन से सलमान खान की कार उठाते वक्त. कोर्ट ने इस बाबत सलमान को 25 हजार रुपये का बॉन्ड भरने के आदेश दिए.

03. केस की सुनवाई करने वाले जस्टिस एआर जोशी ने कहा कि मामले की सुनवाई गलत तरीके से की गई. इस केस में उन्होंने सेशन कोर्ट की सुनवाई को लचर बताया.

04. इस मामले में अभियोजन पक्ष अदालत में सलमान खान के खिलाफ लगे आरोपों को सही ढंग से साबित करने में नाकाम रहा. जिसका फायदा भी सलमान को मिला.

Advertisement

 

05. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दस्तावेजों में दर्ज कॉन्स्टेबल रवींद्र पाटिल के बयान को नकार दिया. कोर्ट ने कहा कि इस बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. बाद में कोर्ट ने सलमान की मौजूदगी में ही फैसला सुनाया.
बताते चलें कि सलमान खान गहरे रंग की धारीदार कमीज और जींस पहनकर कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट न्यायालय द्वारा स्वयं को बरी किए जाने का फैसला सुनाए जाने के बाद वह भावुक हो गए. जिस वक्त उनको बरी किए जाने का फैसला सुनाया गया, उस वक्त वहां उनके पिता सलीम खान, बहनें, भाई, दोस्त और परिजन मौजूद थे. फैसला आने के बाद प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया.

Advertisement
Advertisement