scorecardresearch
 

कभी 'इंडियन आइडल' में छेड़ता था सुर, शौक पूरे करने के लिए बना चोर

पुलिस के मुताबिक सूरज की गलत हरकतों की वजह से उसके परिवार ने उसे बेदखल कर दिया है. वह परिवार से दूर रहकर एक के बाद एक लगातार वारदात कर रहा था. बाहरी दिल्ली पुलिस ने इस शख्स को चोरी और लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में सूरज फाइटर
पुलिस की गिरफ्त में सूरज फाइटर

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया जो 'इंडियन आइडल' में गाना गा चुका है, ताइक्वांडो में 2 बार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट है, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. आरोपी का नाम सूरज ऊर्फ सूरज फाइटर है. महंगे शौक और शानौ-शौकत भरी जिंदगी ने उसे 'सुपर चोर' बना दिया.

दिल्ली पुलिस ने सूरज को उसके एक साथी के साथ रणहौला इलाके में हुई एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. वह 14 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. सूरज पर दिल्ली में लूट और चोरी के 24 मामले दर्ज हैं. मुंबई का रहने वाला सूरज वैसे तो कम्प्यूटर इंजीनियर है, उसके पिता मुंबई हाइकोर्ट में वकील हैं, लेकिन महंगे शौक और लैविश लाइफ स्टाइल के चलते उसने अपराध का रास्ता चुन लिया.

पुलिस के मुताबिक सूरज की गलत हरकतों की वजह से उसके परिवार ने उसे बेदखल कर दिया है. वह परिवार से दूर रहकर एक के बाद एक लगातार वारदात कर रहा था. बाहरी दिल्ली पुलिस ने इस शख्स को चोरी और लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इंडियन आइडल जैसे बड़े सिंगिंग कम्पटीशन और ताइक्वांडो के रिंग दो बार विरोधियों को धूल चटा चुका ये लैविश लाइफस्टाइल वाला चोर अब पुलिस की गिरफ्त में है. गर्लफ्रेंडस और अयाशी का शौकीन सूरज उर्फ़ फाइटर चौदह दिन पहले ही जेल से निकला था, और बाहर आते ही सूरज फिर से जुर्म की दुनिया में कूद पड़ा. सूरज अपनी उसी ताकत का इस्तेमाल जुर्म की दुनिया मे करने लगा और एक के बाद एक लूट की दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे दिया. फिलहाल आरोपी सूरज फाइटर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और उसके बाकी साथियों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement