scorecardresearch
 

गाजियाबादः बच्चा चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, भीड़ ने की जमकर पिटाई

गाजियाबाद में राहगीरों ने एक बच्चा चुराने वाले शख्स को रंगे हाथों पकड़ लिया. चोर की पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
बच्चे को केमिकल सुंघाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया बच्चा चोर
बच्चे को केमिकल सुंघाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया बच्चा चोर

Advertisement

गाजियाबाद में राहगीरों ने एक बच्चा चुराने वाले शख्स को रंगे हाथों पकड़ लिया. चोर की पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

गाजियाबाद में लगातार बच्चे चोरी होने की वारदातों ने पुलिस के माथे पर बल ला दिए थे. बीते रविवार पुलिस को बच्चा चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित श्याम पार्क इलाके का है. आरोपी को राहगीरों ने उस वक्त दबोच लिया , जब वह एक बच्चे को केमिकल लगे रूमाल को सुंघाने की कोशिश कर रहा था.

लोगों ने चोर की वहीं पर जमकर पिटाई कर डाली और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद के नशेड़ी होने की बात कबूल की है. बताते चलें कि गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाके में बच्चे चोरी होने की वारदातें काफी बढ़ गई हैं.

Advertisement

साहिबाबाद से ही गायब हुई तीन मासूम बहनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं खोड़ा इलाके से गायब हुई पायल नाम की लड़की अभी भी पुलिस के लिए रहस्य बनी हुई है. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गुमशुदा बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. जांच अधिकारी जल्द लापता बच्चों के मिलने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
Advertisement