नोटबंदी के बाद चोरों ने अब चोरी का ट्रेंड बदल दिया है. अब उनके निशाने पर दुकान या मकान नहीं बल्कि पोस्ट ऑफिस, एटीएम और बैंके हो गए हैं. यहां से उनको नए नोट मिलने की संभावना रह रही है. जी हां, ऐसी ही एक वारदात दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सामने आई है. यहां पोस्ट ऑफिस में चोरी की कोशिश कर रहे चोर को लोगों ने धर दबोचा.
जानकारी के मुताबिक, साऊथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाना इलाके में देर रात पैसों की तंगी की वजह से एक चोर ने पोस्ट ऑफिस में जाली काटकर पैसे चोरी करने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसका काम खराब कर दिया. कुत्तों की भौंकने की आवाज सुनकर एक युवक को शक हुआ, तो वह घर से बाहर निकल कर देखा तो कुछ काटने की आवाज सुनी.
उसनी जाकर देखा तो चोर डाक घर की खिड़की की जाली काट रहा था. इसके बाद युवक ने शोर मचा दिया. चोर पोस्ट ऑफिस की छत पर चढ़ गया. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चोर को कब्जे में ले लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सुरेश के तौर पर हुई है, जो दिल्ली के ओखला का रहने वाला है. उनसे पूछताछ की जा रही है.