राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ग्रेटर कैलाश इलाके से विधायक सौरभ भारद्वाज के दफ्तर से चोरों ने कम्प्यूटर, एलईडी सहित लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोर इतने शातिर थे कि वारदात के बाद कोई सुराग न मिले, इसलिए चोर सीसीटीवी कैमरे का पूरा डीवीआर ही उठा ले गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. देर रात ग्रेटर कैलाश इलाके से विधायक सौरभ भारद्वाज के दफ्तर से चोर लाखों रुपये का सामान चुराकर ले गए. ऑफिस में लगे एलसीडी टीवी , कप्यूटर, प्रिंटर सहित लाखों का सामान साफ कर दिया. घटना के बारे में आज सुबह उस समय पता चला, जब दफ्तर खोला गया. बाहर का मेन गेट बंद था लेकिन अंदर के ताले टूटे हुए थे और ऑफिस में फाइल वगैरह बिखरी पड़ी थीं. ऑफिस में काम करने वाले लोगों के मुताबिक चोर पिछले दरबाजे को तोड़कर घुसे और बड़े ही आराम से पूरी वारदात को अंजाम दिया.
विधायक के दफ्तर में चोरी की सूचना के बाद आनन फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्राइम टीम ने भी फिंगर प्रिंट के जरिये सबूत इकट्ठे करने की कोशिश की, लेकिन चोर इतने शातिर थे कि कोई सबूत न छूटे, इसलिए सीसीटीवी कैमरे का पूरा डीवीआर ही उठा ले गए. विधायक दफ्तर में हुई चोरी के बाद आम जनता में खौफ का माहौल है. ऐसे में लोग पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े रहे हैं कि जब विधायक ही महफूज नहीं हैं तो ऐसे में आम जनता का क्या हाल होगा.