साउथ दिल्ली में आए दिन घरों में चोरियां हो रही हैं. लेकिन, दिल्ली पुलिस है कि हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसा ही एक ताजा मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर का सामने आया है जहां पर दिनदहाड़े चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर डाला. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी हरकतें कैद हो गईं. पुलिस ने चोरी की FIR दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है.
वारदात पिछले मंगलवार की है. जहां चोरों ने दिनदहाड़े लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. मालवीय नगर के एन-12 में रहने वाला परिवार दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने घर से बाहर गया. कुछ ही देर बाद तीन चोरों ने घर में दस्तक दी और फिर शुरू हुआ चोरी का खेल.
चोर बहुत शातिर थे लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने चोरों की सारी हरकतें कैद कर लीं. कुछ ही मिनटों में बेहद मजबूत ताले को दो चोरों ने तोड़ डाला और 10 मिनट में ही घर के लॉकर में रखे सोने का जेवर और कैश लेकर चोर रफूचक्कर हो गए. सीसीटीवी में देख जा सकता है कि चोरी के बाद चोर कितनी जल्दी घर से निकल भागे.
दिनदहाड़े दोपहर में चोरी कर चोरों ने पुलिस को ठेंगा दिखा दिया. वहीं दूसरी तरफ परिवार के लोग भी इस चोरी के बाद खासी दहशत में हैं. इस चोरी के बाबत पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में अपनी कंप्लेंट लिखवाई है. जिसके बाद मालवीय नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन चोरों को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित हुई है जबकि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें बिल्कुल साफ दिखाई दे रही हैं.
एक के बाद एक चोरी से पुलिस परेशान है या नहीं यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जिनके घर में चोरी हुई है वह लोग खासे परेशान हैं और राजधानी दिल्ली में रहते हुए भी अपने को बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.