दिल्ली में एक शख्स को चोरों का पीछा करना महंगा पड़ गया. चोर उस शख्स का बैग चुराकर भाग रहे थे तभी बदमाशों ने उसे पलटकर गोली मार दी. पीड़ित को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामला दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके का है. जहां 37 वर्षीय सत्यपाल नामक शख्स ने अपनी कार का दरवाजा खोला और उसमें बैठ गया. उसने अपना एक बैग कार की पिछली सीट पर रख दिया. कार में बैठने पर उसने देखा कि कोई उसका बैग लेकर भाग रहा है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सत्यपाल भी बैग लेकर भागने वाले व्यक्ति के पीछे भागने लगा. वो दो लोग थे. सत्यपाल ने बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों ने उसे पीछे आता देखा तो उन्होंने सत्यपाल पर गोली चला दी.
एक सत्यपाल को जा लगी. गोली से उसकी जांघ में लगी थी. गोली लगते ही वो सड़क पर गिर पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया कि बदमाश उसका जो बैग लेकर भाग रहे थे, उसमें जूते और कुछ प्रोटीन शैक थे और वारदात के वक्त यह बैग उसकी कार की पिछली सीट पर रखा हुआ था.
पुलिस ने सत्यपाल की तहरीर पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी तक बदमाशों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.