उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो मास्टर की से किसी भी एटीएम को खोलकर पैसा चुरा लेते था. बैंक आए दिन एटीएम में होने वाली चोरी की वारदातों से परेशान थे. बैंकों की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उसी के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक, तीन चोर गिरफ्तार किए गए हैं. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. किसी तरह इन लोगों के हाथ एटीएम की मास्टर की लग गई थी. उसके बाद ये लोग सुनसान जगहों पर एटीएम तलाश कर उनमें वारदात को अंजाम देते थे. कई बैंको की तरफ से पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई की गई थी.
पुलिस ने जांच शुरू की. कई एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई. इसी से पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की. पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई. इसी दौरान पुलिस शहर में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को तीन संदिग्ध लोगों पर शक हुआ. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इनकी करतूत सामने आ गई.
तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख रुपये और कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं. पूछताछ में चोरों ने कई वारदातों का खुलासा किया है. इन लोगों ने यूपी और उत्तराखंड के कई एटीएम में चोरियां की हैं. हैरानी की बात ये है कि चुराए गए पैसे किसी के अकाउंट से नहीं कटते थे. इसी वजह से अब तक ये लोग किसी के हाथ नहीं आए थे.