साउथ दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. इस बार चोरों ने कोटला मुबारकपुर और वसंत कुंज इलाके में करीब 35 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जिस घर में चोरों ने सेंध लगाई है, वह घर बीजेपी नेता का बताया जा रहा है. पुलिस की तफ्तीश जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, कोटला मुबारकपुर के बापू पार्क निवासी बीजेपी नेता के घर चोरों ने तड़के वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे करीब 14 लाख रुपये के जेवरात, सवा लाख रुपये कैश और 4 मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. वारदात के समय परिवार के लोग ड्राइंग रूम में सो रहे थे. परिजनों की मानें तो चोरों ने उन्हें कैसे बेसुध कर दिया, इसका उन्हें पता ही नहीं चला.
चोरी की दूसरी वारदात नॉर्थ वसंत कुंज इलाके की है. यहां डीडीए मार्केट स्थित वाइन शॉप की दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये कैश चुरा लिया. पुलिस के मुताबिक, चोरों ने दुकान में रखे करीब 20 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. दरअसल 3 दिन का कैश शॉप के अंदर ही रखा हुआ था. पुलिस दोनों ही मामलों में इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.