मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के टोल फ्री कॉल सेंटर पर एक अज्ञात शख्स द्वारा धमकी भरे कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया. इसमें बड़े धार्मिक स्थलों बद्रीनाथ और वैष्णो देवी मंदिर पर ब्लास्ट की धमकी दी गई है. कॉल सेंटर की तहरीर के आधार पर नोएडा पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 57 में मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म का टोल फ्री कॉल सेंटर है. यहां एक अज्ञात शख्स ने कॉल करके कहा कि चारों धाम सहित बड़े धार्मिक स्थलों जैसे केदारनाथ, बद्रीनाथ और वैष्णो देवी मंदिर पर बम ब्लास्ट होगा. उसने यूपी विधानसभा चुनाव में होने वाली रैली में भी ब्लास्ट की बात कही है.
इस धमकी भरे कॉल के आने के बाद कॉल सेंटर डिपार्टमेंट ने नोएडा के सेक्टर 58 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच के लिए एक टीम बना दी है. अज्ञात शख्स की तलाशी के लिए कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस अलर्ट है.