यूपी के झांसी में एक दबंग ने घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट करते हुए 10 लाख रुपये की मांग की, नहीं देने पर युवक की बहन के अश्लील फोटो इंटरनेट पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, थाना सीपरी बाजार अंतर्गत मसीहागंज में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन को एक परीक्षा में पास कराने के लिए थाना प्रेमनगर के गढ़िया गांव निवासी लक्ष्मण नारायण कश्यप को 10 हजार रुपये दिए थे.
रुपये देने के बाद भी जब उसकी बहन पास नहीं हुई, तो रुपये वापस लेने के लिए वह लक्ष्मण नारायण के घर गया. उसने रुपये देने से इनकार कर दिया. घर आकर युवक मायूस होकर बैठा था, तभी लक्ष्मण उसके घर पहुंचा और उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा.
पीड़िता ने बताया कि यह देख जब उसका भाई उसे बचाने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट करते हुए 10 लाख रुपये की मांग करने लगा. उसने जब रुपये देने से इनकार करते हुए थाने में शिकायत करने की बात कही तो वह उसकी बहन को बदनाम करने की धमकी देकर भाग गया.