बंगलुरु में नार्थ-ईस्ट छात्र के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे द्वारा मामले का वीडियो पुलिस को सौंपे जाने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया.
घटना 26 दिसंबर देर रात की है. मिजोरम निवासी पीड़ित छात्र जेरी बनसवाड़ी स्थित संपन्न रोड के पास अपने दोस्त के घर क्रिसमस की पार्टी में शामिल होने के लिए आया था. रात तकरीबन दो बजे उसने बाइक के गिरने की आवाज सुनी. जिसके बाद वह बाहर आया और बाहर खड़े क्लिफर्ड विल्सन (80 वर्ष), कार्लटन विल्सन (56 वर्ष) और लिन विल्सन (54 वर्ष) से उनके घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर उसका विवाद शुरु हो गया.
विवाद इतना बढ़ा कि तीनों आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इंडिया टुडे ने एसीपी ईस्ट हेमंत निंबलकर को घटना का वीडियो मुहैया करवाया. जिसके बाद पुलिस ने फुटेज में दिख रहे तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 326, 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गंभीर रुप से घायल छात्र जेरी का अस्पताल में इलाज जारी है.