हरियाणा के गुडगांव में गैंगवार और हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. आरोपियों ने बीते साल अक्टूबर में मनीष कुमार उर्फ पप्पू के कत्ल को अंजाम दिया था. तीनों बदमाश सुपारी किलर बताए जा रहे हैं.
दरअसल, अक्टूबर 2016 में गैंगवार की एक घटना के दौरान कुख्यात बदमाश बिन्दर गुर्जर के भाई मनीष कुमार उर्फ पप्पू की हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक इस काम को अंजाम देने वाले शातिर सुपारी किलर थे. तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.
इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शातिर बदमाश एक बार फिर गैंगवार को अंजाम देने वाले हैं. वे बिन्दर गुर्जर और उसके एक अन्य भाई मनोज को मारने की फिराक हैं. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर सुपारी किलर ब्रहमप्रकाश, लव और जयवीर को धर दबोचा.
पुलिस ने इन तीनों को स्कॉर्पियो गाड़ी समेत काबू में किया. पुलिस के मुताबिक ब्रहमप्रकाश उर्फ मास्टर गैंगस्टर संदीप गाडौली का सगा भाई है. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.