साइबर सिटी गुड़गांव के सुशांतलोक इलाके में दस साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वेस्ट बंगाल के रहने वाले तीनों आरोपियों ने मासूम को कार से अगवा कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, 15 जनवरी को तीनों आरोपियों एजाज, जलील और मुख्तार ने सदर थाना इलाके में ताउ देवी लाल स्टेडियम के पास खेल रही दस साल की मासूम को पैसे का लालच देकर स्कोडा कार में बैठाया. इसके बाद अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात तो अंजाम दिया था.
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में एजाज एक व्यक्ति के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था, जबकी दो अन्य आरोपी कबाड़ी का काम करते हैं. आरोपी एजाज ने ही इस सनसनीखेज साजिश को अमली जामा पहनाया था. मुख्तार बच्ची का पड़ोसी है. करतूतों का खुलासा न हो इस डर से आरोपियों ने मासूम की गला दबा कर हत्या कर दी.