महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक वहशी दरिंदे ने साढ़े तीन साल की एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी ने पडोस में रहने वाली बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया था.
यह शर्मनाक वारदात ठाणे के काशीमिरा पुलिस थाना क्षेत्र की है. जहां 34 वर्षीय विनीत धावड़े भायंदर बस्ती में रहता है. वह एक स्थानीय कारखाने में काम करता है. 26 फरवरी की देर शाम विनीत के पडोस में रहने वाली साढ़े तीन वर्षीय बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी.
काशीमिरा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जी.बी. बोरादे ने बताया कि बच्ची को बाहर खेलते देख विनीत धावड़े ने उसे चॉकलेट देने के बहाने अपने घर में बुलाया. और वह बच्ची को अपने घर के अंदर ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया. घटना के समय आरोपी के घर में कोई भी मौजूद नहीं था.
बोरादे ने बताया कि शुरआत में बच्ची इतनी डरी और सहमी थी कि वह इस घटना के बारे में कोई ठोस सूचना दे पाने में सक्षम नहीं थी, लेकिन बाद में उसने घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया. घटना के बारे में पता लगते ही उसके माता-पिता पुलिस के पास आए और सोमवार को मामला दर्ज कराया.
सहायक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की दर्ज शिकायत के आधार पर बीती रात आरोपी को ठाणे से ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसके संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.