scorecardresearch
 

IPL पर सट्टा लगवाते तीन गिरफ्तार, कैश और LED बरामद

यूपी के संभल में पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगवाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सट्टा किंग फरार हो गया है. पुलिस ने सटोरियों के पास से 15 हजार कैश और एक LED टीवी सहित लाखों रुपये के सट्टे के हिसाब का रजिस्टर भी बरामद किया है. पुलिस फरार आरोपी विमल कुमार चौधरी की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
सट्टा किंग फरार
सट्टा किंग फरार

यूपी के संभल में पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगवाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सट्टा किंग फरार हो गया है. पुलिस ने सटोरियों के पास से 15 हजार कैश और एक LED टीवी सहित लाखों रुपये के सट्टे के हिसाब का रजिस्टर भी बरामद किया है. पुलिस फरार आरोपी विमल कुमार चौधरी की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के चंदौसी कोतवाली की क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी कि ब्रह्म बाजार में कुछ सटोरिये आईपीएल मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगवा रहे हैं. इसी सूचना पर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दबिश दी और मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मौके से सट्टा किंग फरार हो गया.

थाना प्रभारी इन्द्रेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसपी के आदेश पर हमने एक टीम गठित की और छापा मारा. वहां से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा कर रहे तीन युवकों को धर दबोचा. सट्टा किंग बिमल चौधरी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. सट्टे से जुड़े एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हो सकता है.

Advertisement
Advertisement