scorecardresearch
 

दिल्लीः दंपति हत्याकांड में तीन गिरफ्तार

दिल्ली में नौ दिन पहले दंपति की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दो किशोर शामिल हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली में नौ दिन पहले दंपति की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दो किशोर शामिल हैं.

मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बिजवासन का था. जहां बीती 14 नवंबर को संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक 19 वर्षीय एक लड़के और दो किशोरों को पकड़ा है.

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को दो लड़के संजय राणा के घर गए थे क्योंकि उन्हें कमरा किराये पर लेना था. जब लकवे से पीड़ित राणा अपनी पत्नी की मदद से घर के बाहर आए तो तीनों आरोपियों ने दंपति पर गोलियां चला दी.

Advertisement

डीसीपी के मुताबिक डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ दो स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए थे. तभी से पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही थी.

Advertisement
Advertisement