दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो ऑनलाइन विदेशी सामान सस्ते दाम पर दिलाने का वादा करके लोगों को ठग लिया करते थे. पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो विदेशी नागरिक हैं. विदेशियों में से एक नाईजीरिया का तो दूसरा साउथ अफ्रिका का रहने वाला है. जबकि एक आरोपी का नाम मनोज कुमार सिंह है. मनोज बिहार का रहने वाला है.
पुलिस को करीब 6 महीने पहले शिकायत मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनके पास एक ईमेल आया था, इमेल में एक फर्म के बारे में लिखा था, जो एक केमिकल बनाती है जो देश में काफी मंहगा मिलता है और बेहद कम है. जबकि वो फर्म दावा कर रही थी कि वो वही केमिकल बेहद सस्ते दामों पर देंगे. इसके बाद उस शख्स ने मोटी रकम एडवांस में जमा करा दी, पैसे मिलने के बाद वो सारे नंबर बंद हो गए जिन पर बात होने के बाद डील तय हुई थी.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिली. लगातार कई महीनों तक छानबीन के बाद पुलिस को एक शख्स मनोज कुमार सिंह के बारे में पता लगा जो की ऑनलाइन ठगी करता था. पुलिस को ये भी पता लगा कि मनोज केमिकल बेचने की बात करता है. इसके बाद पुलिस ने मनोज को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो जानकारी मिली कि ये ठगों के एक बड़े गैंग में शामिल है जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
मनोज से पूछताछ के बाद पुलिस ने नाईजीरिया और साउथ अफ्रिका के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं. इसके अलावा कई बैंकों के स्वाइप मशीन भी इनके पास से मिले हैं. पुलिस अब इनके बाकी साथियों की तलाश में है. पुलिस का कहना है कि ये लोग ठगी के लिए किसी भी चीज के सप्लायर बन जाया करते थे.