scorecardresearch
 

दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, दो की मौत

शुक्रवार की सुबह दिल्ली के लोग अभी ठीक से सोकर भी नहीं उठे थे कि एक खौफनाक खबर ने सनसनी फैला दी. यहां के जाफरपुर कलां इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया. इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के जाफरपुर कलां की घटना
दिल्ली के जाफरपुर कलां की घटना

शुक्रवार की सुबह दिल्ली के लोग अभी ठीक से सोकर भी नहीं उठे थे कि एक खौफनाक खबर ने सनसनी फैला दी. यहां के जाफरपुर कलां इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया. इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस को खबर मिली कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खा लिया है. मौके पर पहुची पुलिस ने घर का मंजर देखा तो दंग रह गई. घर के तीन सदस्य बेहोश पड़े थे. फौरन उनको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बाप-बेटी की मौत हो गई. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.

पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर की टीम महिला को बचाने की कोशीश कर रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पूरे परिवार ने जहर क्यों खाया. सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बाप-बेटी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है. कुछ दिन पहले ही परिवार में एक लड़के की मौत हुई थी.

बताते चलें कि सुसाइड करने वाले भगवान दास डीटीसी से सेवानिवृत हैं. उनका बेटा कुलदीप रूस से MBBS की पढ़ाई कर रहा था. 15-20 दिन पहले इनके बेटे को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. परिवार बेटे की मौत से टूट गया था. पत्नी शारदा और 20 साल की बेटी सरिता ने घर में ही जहर खा लिया. उनका डाबर इलाके में घर है.

Advertisement
Advertisement