scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः तीन नक्सली मुठभेड़ में ढेर, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया जबकि तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया जबकि तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के नारायणपुर जिले में दो नक्सलियों और बीजापुर जिले में एक नक्सली को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. वहीं बीजापुर जिले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में रविवार को डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था. मंगलवार को टीम जब कुतुल गांव के जंगल में थी तभी नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी नंबर एक के हथियारबंद सदस्यों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही फिर नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तो वहां से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए. लाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल अभी जंगल के भीतर हैं. उनके बाहर आने के बाद इस संबंध में अन्य जानकारी मिल सकेगी. इसी प्रकार बीजापुर जिले में गश्त के दौरान नक्सिलयों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. कुछ देर बाद नक्सली वहां भाग निकले.

पुलिस ने जब मौके पर तलाशी ली तो वहां से एक नक्सली का शव बरामद हुआ. जबकि जिला पुलिस ने दूसरे स्थान से गश्त के दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement