scorecardresearch
 

अंतरजातीय विवाह को लेकर पंजाब में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

पंजाब के एक गांव में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. हत्या का कारण अंतरजातीय विवाह बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि हत्या दलित समुदाय से संबंध रखने वाली लड़की के घरवालों ने की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • अंतरजातीय विवाह को लेकर हुई हत्या
  • शादी के बाद पति को मिल रही थी धमकी
  • शादी करने वाला नव दंपति बचने में रहा कामयाब

भारतीय समाज में अंतरजातीय विवाह को अभी तक सामाजिक मान्यता नहीं मिल पाई है. शायद यही वजह है कि पंजाब के एक गांव में एक व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. हत्या का कारण अंतरजातीय विवाह बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक हत्या दलित समुदाय से संबंध रखने वाली लड़की के घरवालों ने की है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह 'ऑनर किलिंग' का मामला लग रहा है, क्योंकि लड़की का परिवार शादी के बाद से दूल्हे को कथित तौर पर धमकी दे रहा था.

अपराध का कारण दुल्हन के परिवार की इच्छा के खिलाफ की गई शादी बताई जा रही है. इस जुर्म को तरनतारन जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर नौशेरा गांव में सोमवार की देर रात अंजाम दिया गया.

हत्या में मारे गए लोगों में 65 वर्षीय किसान जोगिंदर सिंह, उनका बेटा पवनदीप और बेटी प्रभजीत  का नाम शामिल है. सभी मृतक ढल्ला गांव के रहने वाले थे.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि हाल ही में विवाह करने वाले हरमनजीत और उसकी पत्नी इस हमले से बचने में कामयाब रहे. बीरा सिंह और उसके बेटों वरदीप, अर्शदीप और सुख सहित उसके रिश्तेदारों, हैप्पी, गोविंदा और मैनी के अलावा पांच अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है. हरमनजीत ने एक महीना पहले बीरा की बेटी से शादी की थी.

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement