scorecardresearch
 

दिल्ली: रोड रेज में तीन लोगों को मारी गोली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गोली मार दी गई. पहली घटना दक्षिणी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में हुई, जहां एक बाइक चालक ने एक रिक्शा चालक पर शाम करीब 3.3 बजे गोली चला दी और मौके से फरार हो गया.

Advertisement
X
दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गोली मार दी गई.
दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गोली मार दी गई.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गोली मार दी गई. पहली घटना दक्षिणी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में हुई, जहां एक बाइक चालक ने एक रिक्शा चालक पर शाम करीब 3.3 बजे गोली चला दी और मौके से फरार हो गया.

रिक्शा चालक श्रवण कुमार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बताई जा रही है. श्रवण ने पुलिस को बताया कि आश्रम फ्लाईओवर के नजदीक उसके रिक्शे से बाइक में हल्की टक्कर लग गई थी, जिसके बाद बाइक सवारों और उसके बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी.

पुलिस ने बताया कि रिक्शा चालक जैसे ही फ्लाईओवर पार कर सड़क के दूसरी ओर घूमा, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी. इसके बाद बाइक सवार मौके से तुरंत फरार हो गए. गोली पैर को जख्मी करती हुई निकल गई और वह भाग्य से बच गया.

दूसरी घटना ग्रेटर कैलाश की है. वहां दो बाइक सवारों ने आधी रात के करीब कार में सवार दो लोगों पर गोली चला दी. दक्षिणी दिल्ली में रात करीब 12.30 बजे डीनर कर लौट रहे कार में सवार मनमोहन, शिवम और पवन पर पास न दिए जाने से क्षुब्ध बाइक सवारों ने गोलियों से हमला कर दिया.

पुलिस अधिकारी
ने बताया कि एक गोली मनमोहन के एक जांघ में लगी, जबकि दूसरी गोली शिवम के पेट को चीरती हुई चली गई. पवन हादसे में बाल-बाल बच गया. घायलों को एम्स में भर्ती करवाया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement