छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. इस घटना में कई नक्सलियों के भी घायल होने या मारे जाने की संभावना है.
राज्य में नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि नारायणपुर जिले के कीलम बेचा गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. इसके बाद घटना स्थल पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
अवस्थी ने बताया कि सोमवार को नारायणपुर जिले और कोंडागांव जिले के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. अभियान के दौरान लगभग पांच अलग अलग जगहों पर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान पुलिस दल ने नक्सलियों का शिविर भी ध्वस्त कर दिया.
रात में जब पुलिस बल कीलम बेचा गांव के करीब जंगल में था तब नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना है.
मंगलवार की सुबह क्षेत्र में खोजबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया है. अवस्थी ने बताया कि इस अभियान के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया था.
जहां पुलिस का सामना नक्सलियों के बड़े समूह से हुआ है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस घटना में नक्सलियों को भी ज्यादा नुकसान हुआ है.