scorecardresearch
 

फर्जी मुठभेड़: तीन पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

मेरठ कॉलेज की छात्रा स्मिता भादुड़ी की 14 जनवरी, 2000 को मेरठ के सिवाया गांव के पास फर्जी मुठभेड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं उसका दोस्त मोहित त्यागी इसमें घायल हो गया था.

Advertisement
X
फर्जी मुठभेड़ में हुई थी कॉलेज छात्रा की मौत
फर्जी मुठभेड़ में हुई थी कॉलेज छात्रा की मौत

Advertisement

सीबीआई की विशेष अदालत ने मेरठ के दौराला में एक जंगल में फर्जी मुठभेड़ में 20 साल की कॉलेज छात्रा को मारने की करीब 15 साल पुरानी घटना में दोषी तीन सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

सरकारी वकील कुलदीप पुष्कर ने कहा कि मेरठ कॉलेज की छात्रा स्मिता भादुड़ी की 14 जनवरी, 2000 को मेरठ के सिवाया गांव के पास फर्जी मुठभेड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं उसका दोस्त मोहित इसमें घायल हो गया था.

उनके अनुसार अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नवनीत कुमार ने सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक अरण कौशिक, कांस्टेबल भगवान सहाय और सुरेंद्र कुमार को IPC की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का दोषी पाया. इसके बाद उन्हें सजा सुनाई गई.

 

Advertisement
Advertisement