scorecardresearch
 

मुंबईः सोने और आईफोन की तस्करी कर रहे थे आरोपी, 3 गिरफ्तार

मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने सोने की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सवा दो किलो सोना बरामद किया गया है. एआईयू अधिकारियों ने आरोपियों के पास से दो आईफोन भी जब्त किए हैं.

Advertisement
X
सोने को सिलेंडर का शेप देकर मशीन के अंदर छुपाया गया था
सोने को सिलेंडर का शेप देकर मशीन के अंदर छुपाया गया था

Advertisement

मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने सोने की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सवा दो किलो सोना बरामद किया गया है. एआईयू अधिकारियों ने आरोपियों के पास से दो आईफोन भी जब्त किए हैं.

गिरफ्त में आए आरोपी अहमद थमीज ने बताया कि वह लोग यह सोना दुबई से भारत लेकर आ रहे थे. बरामद किए गए सोने को सिलेंडर के शेप में कार वॉशिंग मशीन के अंदर छुपाकर रखा गया था. आरोपियों के पास से टीम ने दो आईफोन भी बरामद किए हैं. टीम ने बगैर कस्टम ड्यूटी चुकाए लाए गए दोनों आईफोन को जब्त कर लिया है.

एआईयू अधिकारियों के मुताबिक, बरामद किए गए सोने और आईफोन की कीमत तकरीबन 62 लाख 11 हजार रुपये है. पूछताछ में अहमद थमीज ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें यह सोना मुंबई एयरपोर्ट के बाहर इरशाद नाम के एक शख्स को देना था. अहमद थमीज की निशानदेही के बाद टीम ने एयरपोर्ट के बाहर से इरशाद को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement