scorecardresearch
 

मणिपुरः आईईडी विस्फोट में असम राइफल्स के तीन जवान जख्मी

मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर एक आईईडी विस्फोट हो गया. जिसमें असम राइफल्स के तीन जवान जख्मी हो गए. यह विस्फोट पेट्रोलिंग के दौरान हुआ.

Advertisement
X
घायल जवानों का उपचार किया जा रहा है
घायल जवानों का उपचार किया जा रहा है

Advertisement

मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर एक आईईडी विस्फोट हो गया. जिसमें असम राइफल्स के तीन जवान जख्मी हो गए. यह विस्फोट पेट्रोलिंग के दौरान हुआ.

घटना टी मिनोउ गांव के पास हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े सात बजे उस वक्त हुआ, जब असम राइफल्स के जवान गांव में पैदल गश्त लगा रहे थे.

उन्होंने नबताया कि क्षेत्र में बड़ी तादाद में भूमिगत संगठनों की मौजूदगी रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस विस्फोट में जवानों को हल्की चोटें आई हैं.

उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने मध्यम तीव्रता का धमाका किया था. अभी तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. टी मिनोउ गांव, राज्य में सीमाई शहर मोरेह से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है.

Advertisement
Advertisement