पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस को एक आतंकी मॉड्यूल के बारे में पता चला है. ये संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान, बेल्जियम और ब्रिटेन में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिस महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस) एम.एफ. फारकी ने बताया कि पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने एक आतंकी मॉड्यूल का पता लगाया है. जिसमें विदेश में बैठे आतंकियों ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए राज्य से कुछ लोगों को उकसाकर उनकी भर्ती की है.
गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरपाल सिंह, मेजर सिंह और रछपाल सिंह को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 9 एमएम और 30 बोर की दो पिस्तौल, मैगजीन और 16 कारतूस भी बरामद किए हैं.
आईजी फारकी ने दावा किया कि ये आरोपी बेल्जियम, ब्रिटेन और पाकिस्तान में कुछ वांछित आतंकियों के संपर्क में थे. इन तीनों को पंजाब में आतंकवाद को बहाल करने का काम सौंपा गया था.
फारकी के मुताबिक ये वांछित आतंकी जगदीश सिंह उर्फ भूरा (बेल्जियम), कुलदीप सिंह उर्फ कीपा सिद्धू, जसबीर सिंह उर्फ जस्सी (ब्रिटेन) और रंजीत सिंह उर्फ नीता पाकिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद बल के लिए काम कर रहे थे. तीनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है.