रामनगरी अयोध्या में स्थित मंदिर परिसर से शुक्रवार को तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीनों नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनमें से एक युवक चंदन-टीका लगाकर मंदिर में प्रवेश किया. उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, नेपाल से आए तीन युवक शुक्रवार की सुबह राम मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधियों में देखे गए. शक होने पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की तो वे पहले इधर-उधर की बात करने लगे. एक युवक का नाम साफिक, वहीं अन्य दो लोगों की पहचान रामप्रसाद और तुलसीराम के रूप में हुई है.
आईबी ने जारी किया है हाई अलर्ट
पुलिस ने बताया कि फिलहाल आला अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में गोपनियता बरत रही है. तीनों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. यूपी-नेपाल बॉर्डर पर आईएसआई की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए इस मामले में विशेष सतर्कता बरतते हुए जांच की जा रही है. आईबी ने हाल ही में हाई अलर्ट भी जारी किया है.
अयोध्या में सतर्कता बरतने की हिदायत
बताते चलें कि आतंकी नावेद से पूछताछ में एनआईए के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं. उसके बाद यूपी सरकार और अयोध्या के प्रशासन को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. इन दिनों अयोध्या में सावन झूला मेला चल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में आ रहे हैं. ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.
पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं स्केच
फैजाबाद के एसएसपी उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि उधमपुर की आतंकी घटना के बाद जारी किये गए स्केच पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं. खासकर संवेदनशील इलाकों में इनका प्रचार प्रसार किया जा रहा है. ताकि आम जनता इनके चेहरे से वाकिफ रहे. अयोध्या समेत फैजाबाद के सार्वजनिक स्थानों पर ये स्केच चस्पा किए गए हैं.