राजस्थान के जालोर में पत्थर की खदान में ब्लास्ट होने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने खदान को सील कर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना की जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि बागचा थाना क्षेत्र में अजीज खान की पत्थर की खदान है. सोमवार को खदान में विस्फोटक लगाकर पत्थर तोड़े जा रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट की चपेट में आने से वहां काम करे मजदूर रमेश (40 वर्ष), जैसाराम (32 वर्ष) और महेन्द्र (20 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि तीनों मजदूरों के शरीर के चिथड़े उड़ गए. मृतकों का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में खदान मालिक अजीज खां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.