तेलंगाना के करीमनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तीन साल की बच्ची जो कुछ दिन पहले लापता हो गई थीं, उसकी सिर कटी लाश मिली है.तीन साल की कृतिका 27 जुलाई को हरिहर नगर स्थित रामनगर, करीमनगर में अपने घर से बाहर निकली थी और फिर अचानक लापता हो गई. इसके बाद घरवालों ने बच्ची की काफी तलाश की.
जांच में जुटी पुलिस
घर से बाहर निकलते बच्चे का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. मृतक बच्ची के माता-पिता मध्य प्रदेश के बालाघाट क्षेत्र के प्रवासी मजदूर थे। गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. एक हफ्ते के बाद बच्चे का शव करीमनगर के लक्ष्मी नगर इलाके के नाले में मिला. बच्ची के शरीर पर केवल धड़ मिला, सिर नहीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही है.