दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण के 15 घंटे के अंदर तीन साल की एक मासूम को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. 30 जनवरी को दिल्ली के सुंदर नगरी से बच्ची गायब हुई थी. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सुंदर नगरी में वारदात के दिन तीन साल की बच्ची घर के बाहर से खेलते वक्त गायब हो गई. घरवालों ने पहले आसपास के इलाकों में उसे ढूंढा पर जब वो कहीं नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दी गई. पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर लिया, लेकिन किसी तरह के फिरौती की कॉल नहीं आई.
पुलिस ने बच्ची की फोटो ऑटो रिक्शा से लेकर आसपास के सभी इलाकों में लगवा दिया. कई जगह पर बैरिकेड पर भी चेकिंग शुरू कर दी गई. दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी छानबीन की गई. व्हाट्सऐप ग्रुप और फेसबुक पर भी बच्ची की फोटो शेयर की गई. इसके बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही थी.
इस बीच पुलिस को एक फोन कॉल आई कि एक बच्ची को नंदनगरी आश्रम में लाकर कोई छोड़ गया है. पुलिस की टीम फौरन वहां पहुंची. बच्ची को सही सलामत बरामद करके घरवालों को सौंप दिया. लेकिन अभी तक ये नहीं पता लगा सका कि किसने और किस वजह से बच्ची का अपहरण किया था. पुलिस इसकी जांच कर रही है.