scorecardresearch
 

यूपीः तीन साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक तीन साल के मासूम बच्चे की लाश बरामद की गई है. बच्चे को उत्तराखण्ड के गदरपुर से नौ दिन पहले फिरौती के लिए अगवा किया गया था

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों को सर्विलांस के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने आरोपियों को सर्विलांस के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया

Advertisement

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक तीन साल के मासूम बच्चे की लाश बरामद की गई है. बच्चे को उत्तराखण्ड के गदरपुर से नौ दिन पहले फिरौती के लिए अगवा किया गया था. इस काम को बच्चे के रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया था.

दरअसल पूरा मामला उत्तराखंड का है. पुलिस के मुताबिक बीती तीन मई को गदरपुर में गूलरभोज रेलवे कालोनी निवासी रजनेश कुमार का तीन वर्षीय बेटा अंश अपने चाचा की शादी की सालगिरह के कार्यक्रम से गायब हो गया था. घरवालों ने पुलिस के साथ मिलकर उसे कई जगह तलाश किया मगर उसका पता नहीं चला.

अपहरण

उत्तराखंड पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही थी. दस मई को अंश के पिता रजनेश के पास दस लाख की फिरौती के लिए फोन आया. उन्होंने फौरन इस बात की ख़बर पुलिस को दी. पुलिस ने फोन करने वाले अपहरणकर्ताओं का नंबर तुरंत सर्विलांस पर लगा दिया.

Advertisement

नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर रजनेश के सगे मामा रमेश और उसके बेटे रवि को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अंश का रोना बंद करने के लिए उसको नशे की गोलियां दी थी.

हत्या

लेकिन दवा की ओवरडोज हो जाने की वजह से अंश की मौत हो गई. पुलिस ने रमेश की निशानदेही पर ही अंश का शव यूपी के रामपुर की स्वार तहसील के एक खेत से बरामद किया गया. बच्चे की लाश को एक गड्ढे में दबाया गया था. आरोपियों ने पैसे के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस के अनुसार अपहरण के एक दिन बाद ही चार मई को अंश की हत्या कर दी गई थी. ऊधमसिंह नगर और रामपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मामला खुल पाया. पुलिस ने अंश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement