यूपी के बदायूं में फर्रुखाबाद-मुरादाबाद हाईवे पर बुधवार की दोपहर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए तीनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के उनौला गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. उनको समझा बुझाकर जाम हटवाया गया.
जानकारी के मुताबिक, तीनों मृतक युवकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मृतकों के बारे में सभी थानों को सूचित कर दिया गया है.