scorecardresearch
 

टोल प्लाजा को लूटने की साजिश नाकाम, पकड़े गए वर्दीवाले लुटेरे

यूपी के गाजियाबाद की सिहानी गेट थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों कोई मामूली लुटेरे नहीं हैं, बल्कि पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने वाले वो बदमाश हैं, जो वर्दी के दम पर अपना काम तो आसान कर ही लेते हैं.

Advertisement
X
पुलिस की वर्दी में करते थे लूटपाट
पुलिस की वर्दी में करते थे लूटपाट

यूपी के गाजियाबाद की सिहानी गेट थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों कोई मामूली लुटेरे नहीं हैं, बल्कि पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने वाले वो बदमाश हैं, जो वर्दी के दम पर अपना काम तो आसान कर ही लेते हैं. पुलिस की साख पर भी ऐसा बट्टा लगा जाते हैं, जो छूटे नहीं छूटता, लेकिन इत्तेफाक से इन बदमाशों की किस्मत दगा दे गई.

जानकारी के मुताबिक, सभी बदमाश चोरी की एक होंडा सिटी कार में अलीगढ़ के गभाना के टोल प्लाजा को लूटने के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस को इन बदमाशों की हरकतों पर कुछ शक हुआ. पुलिस ने जब उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. बदमाश पुलिस को गच्चा नहीं दे पाए.

एसपी सिटी सलमान ताज ने बताया कि बदमाशों ने कुबूल किया कि उन्हें खबर मिली थी कि टोल प्लाजा में जमा किए गए रुपये हर तीन दिन बाद मुलाजिम बैंक में जमा करने के लिए लेकर जाते हैं. बस इसी खबर की बिनाह पर वो पुलिस की वर्दी और असलहों के साथ टोल प्लाजा लूटने के लिए ही निकल पड़े. लेकिन रास्ते में पकड़े जाने पर मंसूबों पर पानी फिर गया.

Advertisement
Advertisement