पुलिस ने 4 लुटरों को ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 इलाके से गिरफ्तार किया
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 4 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक आरोपी शाहरुख, टिक-टॉक का उभरता हुआ स्टार है. शाहरुख के टिक-टॉक पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. टिक-टॉक पर शाहरुख अपने बेहद स्टाइलिश डांसर के लिए भी मशहूर हैं.
दरअसल ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ दिनों से बाइक सवार लुटरों का आतंक बढ़ गया था जो हथियार के दम पर राह चलते लोगों का मोबाइल और कैश छीन लेते थे. ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना की पुलिस को कुछ लूटरों की खबर मिली. लिहाज पुलिस ने मुखबरों को अलर्ट किया और पेट्रोलिंग बढ़ाई.
पुलिस ने बाद में 4 लुटरों को ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 इलाके से शाहरुख, आसिफ फैजान और मुकेश नाम के संदिग्धों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में चारों गौतम बुद्ध नगर में अब तक 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. पुलिस ने इनके पास से लूट के 5 मोबाइल फोन, एक बाइक और कुछ कैश बरामद किया.
गैंग के लीडर शाहरुख के टिक टॉक पर 40 हजार फॉलोअर्स हैं. पुलिस के मुताबिक शाहरुख इस गैंग का लीडर है. लूट के पहले चारों, इलाके और अपने शिकार की रेकी करते थे. शाहरुख पूरा प्लान तैयार करता था.
गैंग के कई लोग पुलिस की मुंवमेंट की भी खबर रखते थे, जिस से वो पकड़े ना जा सकें. शाहरुख ही लूट के बाद सब में पैसे का बंटवारा करता था, टिक-टॉक के शौक की वजह से शाहरुख हमेशा महंगे मोबाइल पर ही हाथ साफ किया करता था. शाहरुख के टिक-टॉक पर कई स्टाइलिश अंदाज में डांस वीडियोज हैं.