दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी मुलाकात तिहाड़ जेल में हुई थी. इनमें से एक शातिर कार चोर है तो दूसरा लूट में एक्सपर्ट. तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने अपना गैंग बनाया और उसके बाद कई वारदातों को अंजाम दे डाला. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये की नकदी और विदेशी मुद्रा भी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक एक बदमाश नरेंद्र लूट में एक्सपर्ट है, जबकि दूसरा बदमाश निखिल कार चोरी में माहिर. इन दोनों की मुलाकात 2014 में तिहाड़ जेल में हुई थी. दोनों अलग अलग मामलों में वहां बंद थे. जेल में दोनों की दोस्ती हो गई. दोनों वहीं तय किया कि बाहर जाने पर मिलकर काम करेंगे.
जुलाई 2016 में दोनों जेल से बाहर आ गए. इन दोनों ने देखते ही देखते 6 महीनों में लूट और कार जैकिंग की 8 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. जिस तेजी से निखिल और नरेंद्र अपराध की दुनिया में आगे बढ़ रहे थे, उतने ही नाटकीय ढ़ंग से इन दोनों की गिरफ्तारी भी हुई.
दरअसल, 27 मार्च की दोपहर निखिल और नरेंद्र एक कार में सवार होकर अशोक विहार इलाके में घूम रहे थे. ये दोनों जिस कार में सवार थे, उसी से एक हफ्ते पहले इन्होंने लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को उस गाड़ी का नम्बर, रंग और मेक पता था. वहीं इनकी गाड़ी पर दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की नजर पड़ गई.
सिपाही ने भी इन दोनों को अकेले पकड़ने की जल्दबाजी नहीं दिखाई और आला अधिकारियों को फोन करके इनकी जानकारी दी. इसके बाद सिपाही इनके पीछे लग गया. दो थानों की पुलिस आगे रास्ते में घेराबंदी करने लगी. तभी बदमाशों को शक हुआ और वो भरत नगर इलाके के एक कॉलोनी में घुस गए.
पुलिस ने भी पूरी कॉलोनी में छानबीन शुरु कर दी लेकिन दोनों का पता नहीं लगा. इसी दौरान पुलिस को उनकी कार बरामद हो गई. उसमें कोई नहीं था. तभी पुलिस को अलग अलग जा रहे दो लड़के दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे गोली चलाते हुए भागने लगे लेकिन पुलिस ने बिना गोली चलाए दोनों को दबोच लिया.
दोनों बदमाशों ने पहले कैप लगा रखी थी, मगर वो उन्होंने उतार दी थी ताकि पुलिस उन्हें पहचान न सके. मगर उनकी ये कोशिश नाकाम हो गई. इसके बाद पुलिस ने इस गैंग के तीसरे बदमाश सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने 32 लाख रुपये की नई करेंसी और 6 लाख रुपये की विदेशी करेंसी, यूरो, अमेरिकन डॉलर भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने तीनों के पास से तीन पिस्टल भी बरामद की हैं. अब पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इनसे पूछताछ के दौरान कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.