scorecardresearch
 

DAP जवान पर लगा आरोप, तिहाड़ जेल की महिला कैदी से चलती ट्रेन में रेप

पश्चिम बंगाल में दर्ज मामले के चलते महिला को 1 अगस्त को वहां कोर्ट में पेश होना था. जिसके लिए उसे डीएपी की दो महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी के साथ ट्रेन से पश्चिम बंगाल भेजा गया था जहां से दिल्ली लौटते समय उसके साथ रेप हुआ.

Advertisement
X
 महिला कैदी से चलती ट्रेन में रेप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला कैदी से चलती ट्रेन में रेप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

तिहाड़ जेल की एक महिला कैदी ने दिल्ली पुलिस के एक जवान पर संगीन आरोप लगाया है. महिला कैदी का आरोप है कि उसके साथ चलती ट्रेन के टॉयलेट में रेप किया गया. पीड़िता ने ये गंभीर आरोप दिल्ली पुलिस डीएपी की थर्ड बटैलियन में तैनात जवान पर लगाया है. महिला कैदी का कहना है कि जब उसे ट्रेन से पश्चिम बंगाल से दिल्ली लाया जा रहा था, तब 3-4 अगस्त की रात डीएपी के जवान ने चलती ट्रेन के बाथरूम में उसके साथ रेप किया.

पीड़िता का आरोप  है कि वह रात के वक्त जबर्दस्ती ट्रेन के उस टॉयलट में घुस गया, जिसमें वह फ्रेश होने गई थी. इतना ही नही पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने ये जानकारी तिहाड़ जेल के अधिकारियों को दी. जिसके बाद उसका मेडिकल कराया गया. इस मामले को हरि नगर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर रेलवे पुलिस को मामला ट्रांसफर कर दिया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला कैदी के खिलाफ दिल्ली के भजनपुरा और वेस्ट बंगाल में 2 मामले दर्ज हैं. पश्चिम बंगाल में दर्ज मामले के चलते महिला को 1 अगस्त को वहां कोर्ट में पेश होना था. जिसके लिए उसे डीएपी की दो महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी के साथ ट्रेन से पश्चिम बंगाल भेजा गया था. लेकिन आरोप है कि जब वह 3-4 अगस्त को दिल्ली लौट रही थी तो देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन में उसे वॉशरूम जाना था.

पीड़िता के मुताबिक पीड़ित ने सो रही महिला पुलिसकर्मियों को उठाने की कोशिश की लेकिन वहां मौजदू पुरुष पुलिसकर्मी ने उसे ये कह कर अपने साथ ले गया कि वॉशरूम ही तो जाना है. मैं ले चलता हूं जिसके बाद आरोप है कि पुरुष पुलिसकर्मी ने जबरदस्ती टॉयलेट में घुसकर उसके साथ रेप किया और साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

जब ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रुकी. इसके बाद महिला कैदी को तिहाड़ जेल ले जाया गया. जब महिला ने मामले की शिकायत जेल के अधिकारियों से की. मामले की जानकारी होने पर अधिकारियों के कान खड़े हो गए. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू की गई और जांच जारी है. कुछ मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है जिसके बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement